भारतीय टीम इस समय तीन मैचों की टी20, तीन मैचों की वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इस समय दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के दौरे पर है. टी20 सीरीज के साथ दौरे का आगाज हो चुका है.दोनों देशों के बीच 10 दिसंबर का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. सीरीज के दो अन्य मैच 12 दिसंबर (मंगलवार) और 14 दिसंबर को खेले जाने हैं. इसके बाद 17 दिसंबर से वनडे और 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.
भारतीय टीम के लिए लिहाज से टेस्ट सीरीज को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इसकी वजह यह है कि टीम इंडिया, अब तक दक्षिण अफ्रीक में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान प्रारंभिक बल्लेबाज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए (Team India) टेस्ट सीरीज, वर्ल्डकप 2023 की हार की भरपाई का एक अच्छा मौका होगी.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले सात-आठ माह से अपने प्रदर्शन के शीर्ष स्तर पर हैं. मेरा मानना है कि टेस्ट के लिहाज से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका बेहद अहम होगी.रोहित पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी कि वे अपने बाद यानी नंबर तीन, चार और पांच पर बैटिंग के लिए आने वाले खिलाड़ियों पर दबाव न आने दें. कुल मिलाकर रोहित के पास यह वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की भरपाई करने का मौका है.’ बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली, टी20 और वनडे की टीम में शामिल नहीं हैं. ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे.
टेस्ट सीरीज में भारत से इसलिए भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती हैं क्योंकि एनरिक नोर्किया और लुंगी एंगिडी जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज इस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम से बाहर हैं. एंगिडी की इंजुरी पर इस समय निगाह रखी जा रही है और वनडे सीरीज के बाद उनकी उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.भारतीय टीम ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें चार में उसे जीत मिली है जबकि 12 में हार का सामना करना पड़ा है. सात टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुए हैं. ओवरआल टेस्ट मैचों की बात करें तो अब तक 42 टेस्ट में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें भारतीय टीम 15 में जीती और 17 में हारी है. 10 टेस्ट हार-जीत के फसले के बिना ड्रॉ रहे हैं.