‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज से एक दिन पहले शाहरुख खान ने ऐसी चाल चली कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ना तय था, लेकिन ‘द वैक्सीन वॉर’ ओपनिंग डे पर 80 लाख रुपये तक सिमट जाएगी, यह उम्मीद नहीं थी. अब ‘द वैक्सीन वॉर’ के खराब परफॉर्मेंस पर विवेक अग्निहोत्री का अनूठा बयान आया है, जिसमें वे ‘जवान’ और ‘गदर 2’ के कलेक्शन को दर्शकों की आर्थिक स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं. लोग अब उनकी पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का उदाहरण देकर ट्रोल कर रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘द वैक्सीन वॉर’ उनकी पिछली रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसे प्रभाव पैदा नहीं कर पाई. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी निराशाजनक है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन लगभग 1.70 करोड़ रुपये रहा. फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 80 लाख रुपये कमाए. विवेक अग्निहोत्री ने अब ‘द वैक्सीन वॉर’ के कलेक्शन पर रिएक्ट किया है.
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की खराब परफॉर्मेंस की वजह बताई. पीटीआई के ट्वीट के अनुसार, डायरेक्टर ने कहा कि चूंकि ‘गदर 2’ और ‘जवान’ को देखने के लिए लोग पैसे खर्च कर चुके हैं, इसलिए उनके पास हमारी फिल्म देखने के लिए पैसे नहीं हैं.