
नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के प्रकोप के बाद थाईलैंड की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो गयी है। जिससे थाईलैंड के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। थाईलैंड के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान युथासाक सुपासोर्न ने हाल ही में कहा कि थाईलैंड के पर्यटन विभाग को इस बात पर बड़ा विश्वास होता है कि चीन ज़रूर महामारी के साथ लड़ाई में जीत लेगा। जब महामारी दूर हो, तो थाईलैंड ज्यादा अच्छी सेवा से चीनी पर्यटकों का स्वागत करेगा।
एनसीपी के प्रकोप के बाद कुछ देशों ने चीनी लोगों के प्रति अपना द्वार बंद किया। लेकिन इस के विपरीत थाईलैंड हमेशा चीन के लिये अपना द्वार खुलाता है। थाईलैंड के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान युथासाक ने हाल ही में सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन उद्योग की महासभा में कहा कि थाईलैंड लगातार चीन सरकार व चीनी जनता को बड़ी हद तक समझ व समर्थन देता है। क्योंकि इस वक्त पर प्रोत्साहन व समर्थन बहुत मूल्यवान है। जब हर बार मैंने वीडियो में महामारी की रोकथाम में मेहनत कर रहे चिकित्सकों को देखा, तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। चीन, कोशिश करो।