तो क्या इस वजह से 5 राज्यों में विधानसभा उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पा रही है कांग्रेस?

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. पांच राज्यों में जीत दर्ज करने का दावा करने वाली कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान तक नहीं कर पा रही है. दूसरी तरफ बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य चुनावी राज्यों में उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में सर्वे पर कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी की टीम के बीच घमासान ने सूची को रोक रखा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

जब एक के बाद एक इस साल होने वाले पांच चुनावी राज्यों में कांग्रेस की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी बैठक कर रहे थे, तब कांग्रेस ने ऐलान किया था कि सितंबर के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी. सितंबर तो छोड़िए, अब अक्टूबर का एक तिहाई हिस्सा बीत गया और कांग्रेस एक भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर पाई है. उधर बीजेपी एक के बाद एक चुनावी राज्यों की कई लिस्ट घोषित कर चुकी है. यही नहीं, भाजपा बड़े नेताओं और सांसदों को भी मैदान में उतार चुकी है. बीजेपी की रणनीति से बैकफुट पर आई कांग्रेस अब तक सोच विचार ही कर रही है. हालांकि कांग्रेस कह रही है कि जल्दी ही नाम घोषित किए जायेंगे.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रदेश चुनाव समिति, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर ली है. एमपी के लिए तो केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक हो चुकी है लेकिन सबसे बड़ा पेच फंसा है राजस्थान में. राजस्थान के राहुल गांधी के खास चुनावी रणनीतिकार सुनील कोनुगोलू ने 50 फीसदी सिटिंग विधायकों का टिकट काटने की रिपोर्ट दी है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *