तेंदुलकर, अन्य दिग्गजों ने रिचडर्स को जन्मदिन की बधाई दी


वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन एलेक्जेंडर रिचडर्स शनिवार को 68 साल के हो गए। उनके इस जन्मदिन पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटरों ने बधाई दी है।

सचिन ने ट्विटर पर लिखा, जन्मदिन की ढेर साई बधाईयां। सर विवियन। आपको बल्लेबाजी करना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात रहा है। व्यक्तिगत रूप से भी आपको जानना। आप खुश और स्वस्थ्य रहें।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, जन्मदिन की खूब सारी बधाईयां, विवियन सर। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना। आने वाला साल आपके लिए अच्छा हो।

भारत के लिए सबसे बेस्ट फील्डरों में शुमार रहे मोहम्मद कैफ ने कहा, किंग सर विवियन रिचडर्स को जन्मदिन की बधाई। एक शानदार दिग्गज और एक महान इंसान।

17 साल तक क्रिकेट के मैदान पर अपने पैर जमाने वाले रिचडर्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट मैचों में 24 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से 8540 रन बनाए हैं। उनके नाम 187 वनडे में 6721 रन दर्ज है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *