बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को ये तमगा ऐसे ही नहीं दिया गया है. एक्टर के फैंस सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. दुनिया के हर कोने में अमिताभ बच्चन को लेकर फैंस के बीच भारतीय फैंस जैसी ही दीवानगी देखने को मिलेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी और आपकी तरह ही तालिबान भी अमिताभ बच्चन का जबरा फैन है. अगर आपको ये सुनकर कुछ अटपटा सा लग रहा है तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला-
हाल ही में तालिबान जनसंपर्क विभाग ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट कर एक्टर की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन के अभिनय की और उनकी शख्सियत की जमकर तारीफ की है. साथ ही इस पोस्ट में दावा किया गया है कि साल 1980 में अमिताभ बच्चन को अफगानी नागरिकता से सम्मानित किया गया था.
तालिबान जनसंपर्क विभाग अपने एक्स हैंडल पर लिखता है, “अमिताभ बच्चन एक भारतीय अभिनेता और मर्दाना इंसान हैं जिन्हें अफगानिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. कम ही लोग जानते हैं कि वह मानद अफगान नागरिक हैं. जब उन्होंने 1980 के दशक में हमारे शानदार देश का दौरा किया, तो राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने उन्हें यह विशिष्ट सम्मान प्रदान किया था.”