टेस्ट सीरीज से पहले, अभ्यास मैच में रोहित की ‘ओपनिंग’ का इम्तिहान


सीमित ओवरों में लगातार सलामी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा गुरुवार 26 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन की तरफ से खेलेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित को पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है.

यह अभ्यास मैच रोहित को अपने आप को तैयार करने का मौका देगा. टीम प्रबंधन चाहता है कि रोहित तीनों प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाएं. खास बात ये है कि रोहित इस टीम की कप्तान भी करेंगे.

32 साल के इस खिलाड़ी को कगिसो रबाडा के रूप में कड़ी चुनौती मिलेगी. रबाडा टेस्ट सीरीज में भी रोहित के सामने होंगे.

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उमेश यादव को टेस्ट टीम में जगह मिली है. उमेश बोर्ड अध्यक्ष एकादश में भी हैं. यह मैच उमेश के लिए भी तैयारी के लिहाज से अहम है.

करुण नायर को बोर्ड अध्यक्ष एकादश में जगह मिली है. चेन्नई में इंग्लैंड तिहरा शतक जमा सुर्खियां बटोरने वाला यह बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम में रहने के बाद भी अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाया था और आखिरकार चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर कर दिया. नायर की भी कोशिश होगी कि वह दमदार प्रदर्शन कर एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचें.

साउथ अफ्रीका के लिए जरूरी प्रैक्टिस
वहीं, अगर साउथ अफ्रीका टीम की बात की जाए तो कप्तान फाफ डु प्लेसि टीम के साथ वापस आ गए हैं. डु प्लेसि को टी20 टीम में नजरअंदाज किया गया था. कप्तान के तौर पर वापसी करते हुए डु प्लेसि अच्छा करने के लिए आतुर होंगे.

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप से लंबे प्रारूप में ढलने के लिए यह अभ्यास मैच सही मंच प्रदान करेगा.

अभ्यास मैच के लिए दोनों टीमें:
बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, अभिमन्यू ईश्वरन, करुणा नायर, सिद्देश लाड, केएस. भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरेल, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव.

साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसि (कप्तान), टैम्बा बावुमा (उप-कप्तान), थेयुनिस डी ब्रुयना, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हम्जा, केशव महाराज, एडिन मार्करम, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, वर्नोन फिलेंडर, डेन पिएडट, कगिसो रबाडा, रुडी सेकेंड.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *