‘टर्निंग ट्रैक’ से नहीं डरता इंग्लैंड? रांची टेस्ट मैच से पहले ओली पोप बोले- अगर ऐसा हुआ तो फिर पलड़ा…

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड से टकराएगी. 5 मैचों की सीरीज 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर मेहमान इंग्लैंड की टीम पलटवार के मूड में है. इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप का कहना है कि टर्निंग ट्रैक से उनकी टीम को कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि उनके पास बेहतरीन स्पिनर हैं जो अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का माद्दा रखते हैं. पोप का कहना है कि ‘टर्न’ लेती पिच से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि मुकाबले में शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिलने से मुकाबला बराबरी का हो जाएगा.

हैदराबाद, विशाखापत्तनम और राजकोट में सभी टेस्ट में ‘स्पोर्टिंग पिच’ (जिसमें स्पिनरों और तेज गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों को मदद मिले) थीं जो मुख्य रूप से स्पिनरों के लिए मुफीद नहीं थी बल्कि इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ मौजूद था. ओली पोप (Ollie Pope) ने बुधवार को रांची में पत्रकारों से कहा, ‘अगर यह पहली गेंद से स्पिन होती है तो इससे टॉस की भूमिका महत्वहीन हो जाएगी. इससे मैदान पर बराबरी की टक्कर होगी. काफी दफा शुरू में विकेट सपाट होता है लेकिन फिर यह खराब होने लगता है. हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहला टेस्ट जीता. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले दो टेस्ट जीते. अगर आप थोड़े सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इससे नतीजा तय नहीं होता लेकिन इससे आपको फायदा मिलता है.’

हैदराबाद टेस्ट में 196 रन बनाए थे पोप ने
हैदराबाद में इंग्लैंड के नायकों में एक पोप को लगता है कि जिस विकेट पर अच्छा टर्न मिलेगा, इससे उन्हें विकेट झटकने के विकल्प मिल जाएगा. बकौल ओली पोप, ‘हम जैसी उम्मीद लगाए हैं, अगर यह थोड़ा इसी तरह बर्ताव करेगा तो हमारा मैच में पलड़ा भारी हो जाएगा. हमारे पास कुछ युवा स्पिनर हैं, उन्हेांने कुछ अच्छी पिचों पर अच्छी गेंदबाजी की है. इससे निश्चित रूप से हमें विकेट झटकने के मौके मिलेंगे. उन्होंने सपाट पिच पर भी अच्छा काम किया है.’ पोप ने भारतीय स्पिनरों के असर को कम करने के लिए स्वीप शॉट का सहारा लिया था और 196 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती मैच में जीत हासिल की थी.

ओली पोप बोले- स्वीप शॉट और नए तरह के शॉट देखने को मिलेंगे
ओली पोप ने कहा, ‘अगर पिच स्पिन करेगी तो हमें और अधिक स्वीप शॉट और नए तरह के शॉट देखने को मिलेंगे. हमने महसूस किया कि जडेजा, अश्विन और कुलदीप स्पिन लेती पिचों पर किस तरह का खतरा पैदा कर सकते हैं. हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास उन्हें दबाव में बनाए रखना होगा जैसा हमने हैदराबाद में दूसरी पारी में किया था. अगर पिच वैसे ही स्पिन करती है तो टेस्ट से पहले हमारा काफी मनोबल बढ़ा होगा.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *