विजय वर्मा ने अपनी हर फिल्म के साथ खुद को बार-बार साबित किया है और हर बार अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. विजय वर्मा ने भले ही आज फिल्मों से अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है, लेकिन फिल्मों में उनका शुरुआती सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. न्यूज18 शोशा संग खास बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने फिल्मी करियर के कई दिलचस्प किस्से साझा किए. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा किस्सा भी बताया जब फिल्म में कास्ट करने के बाद मेकर्स ने उन्हें एक छोटी सी वजह के चलते निकाल दिया था.
एक्टर ने फिल्ममेकर्स का नाम लिए बिना बताया कि उन्हें एक फिल्म में कास्ट किया गया था और कुछ फोटोज भेजने के लिए कहा गया था. एक्टर ने फोटोज भेज भी दी थी, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. हाथ आया प्रोजेक्ट फिसल जाने का गम साझा करते हुए विजय वर्मा ने बताया कि फिल्ममेकर के ज्योतिष को उनकी फोटोज पसंद नहीं आई थीं, जिस वजह से उन्हें निकाल दिया गया.
नसीरुद्दीन शाह की बदौलत बने एक्टर
विजय वर्मा का सफर भले मुश्किलों भरा रहा हो, लेकिन उन्होंने कभी हालातों के सामने घुटने नहीं टेके. एक्टर कहते हैं कि उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की बदौलत कभी हार नहीं मानी. वह बताते हैं, ‘मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी और न ही कभी उम्मीद छोड़ी. जब हम स्टूडेंट थे तो नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं और आपके पास प्लान बी भी है, तो आपको अपने प्लान बी को अपनाना चाहिए, क्योंकि अगर आपको एक्टर बनना है तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मैंने बस यही रास्ता अपनाया और अपने समय का इंतजार किया.’
वेब सीरीज में बिखेरा जलवा
अगर विजय वर्मा के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने ‘गली बॉय’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘जाने जान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा एक्टर ने ‘शी’ और ‘दहाड़’ जैसी वेब सीरीज में भी जलवा बिखेरा है.