
सपा सांसद मोहम्मद आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले जमीन हथियाने के 26 मामले, फिर बीजेपी महिला सांसद रमा देवी पर आप्तिजनक टिप्पणी करने के बाद आजम खान नई मुसीबत में फंस गए हैं. अब मदरसे से किताब चोरी करने के मामले में आजम खान का नाम सामने आया है. जिसके मद्देनजर रामपुर में आज़म खान की यूनिवर्सिटी में छापेमार कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने छापा मार कर वहां से चोरी की लगभग 100 किताबों को बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दरअसल मदरसा आलिया की 9000 से अधिक किताबें चोरी हुई थीं जिसमें कई दुर्लभ पांडुलिपियां भी हैं. चोरी हुई किताबों का आज़म खान की यूनिवर्सिटी में होने का शक था.
आजम यूनिवर्सिटी के प्रमुख ट्रस्टी हैं. पुलिस की एक टीम 10 गाड़ियों में मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची और सेंट्रल लाइब्रेरी की तलाशी शुरू कर दी. यहां से पुलिस ने कुछ किताबें बरामद कीं. कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. आरोप है कि ये सभी किताबें मदरसा आलिया की लाइब्रेरी से चोरी की गई थीं.
छापे के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाहर आकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि मदरसे से चोरी की गईं कुछ किताबें जौहर विवि की लाइब्रेरी से मिली हैं.
डॉ पाल ने कहा कि बरामद की गईं किताबों में से किसी की भी जानकारी पुस्तकालय प्रमुख के पास नहीं है. उन्होंने बताया, “हमें मदरसा आलिया की ओर से कई किताबें और पांडुलिपियों की चोरी की शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के आधार पर मोहम्मद अली जौहर विवि की लाइब्रेरी की जांच की गई.”
एसपी ने कहा, “पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच अभी भी जारी है और कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है. परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.”
रामपुर जिला प्रशासन अब सांसद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है.
जिला प्रशासन आजम खां पर शिकंजा कसता जा रहा है.पांच दिन पहले उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट को तोड़ने के आदेश दिए गए थे. अब आजम का हमसफर रिसॉर्ट भी प्रशासन के निशाने पर आ गया है.
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया, “हमसफर रिसॉर्ट में एक हजार गज जमीन पर कब्जा किया गया है.”
बता दें कि जौहर विवि में यह छापा उस वक्त पड़ा है, जब पहले से ही आजम खान जमीन कब्जाने के कई मामलों में घिरे हुए हैं. आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं.