
आज शाम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक बार फिर लेफ्ट और एबीवीपी के छात्र आमने-सामने आ गए हैं। हालांकि इस बार बात मारपीट तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार नकाबपोश गुडों के एक समूह ने परिसर में प्रवेश किया उग्र छात्र छात्राओं को निशाना बनाया। इस हमले से छात्र संघ के प्रमुख सहित कई छात्र घायल हुए हैं। उन्होंने काह पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रों के बीच हुए झड़प में कई प्रोफेसर भी घायल हुए हैं। वहीं कैंपस में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। कैंपस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ।
बता दें कि विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए पांच जनवरी आखरी दिन था, इसलिए छात्र रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते थे। लेकिन लेफ्ट और छात्र संघ ने उनको रोकने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए। वहीं इसके बाद पेरियार हॉस्टल के सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई। साथ ही डंडों से हमला करके छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने से रोका गया। घटना के बाद कैंपस में पुलिस पहुंची है। घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कई छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई है।
झड़प के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ ेहैं जिसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष खून से लथपथ दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में टीचर भी घायल दिखी हैं।
आइशी ने अनुसार, ‘मुझ पर बड़ी क्रूरता के साथ मास्क पहने गुंडों ने हमला किया। मेरा खून बह रहा है।’ लेफ्ट की छात्र इकाई के कार्यकर्ता और जेएनयू के टीचर्स फीस वृद्धि के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे और इसी दौरान मारपीट हुई है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस घटना में कोई और घायल हुआ है या नहीं।