अभिनेता सैफ अली खान और उनकी सह-कलाकार अलाया एफ. का फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से एक नया विचित्र पोस्टर जारी हुआ है। अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही है। नए पोस्टर में सैफ रेड एंड व्हाइट कलर के स्ट्रीप रोब पहने देखे जा सकते हैं, जबकि फिल्म में सैफ के किरदार की बेटी के रूप में दिखने वाली अलिया जमीन पर बैठकर एक पंखा पकड़े हुए हैं।
अलाया के ग्रैंड फादर कबीर बेदी ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। कैप्शन में कबीर ने लिखा है- मेरी ग्रैंड डॉटर अलाया को उसकी डेब्यू फिल्म के लिए ढेर सारी बधाई। डैशिंग सैफ अली खान फिल्म में उनके पिता की भूमिका में हैं। परिवार का झंडा ऊंचा करना। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।