
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 1,723 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है।
जम्मू कश्मीर में कोरोना से 34 ने तोड़ा दम, 1 मामला ब्लैक फंगस का भी सामने आया … लोगों को कोविड -19 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए और किसी भी हालिया यात्रा या संपर्क … शोपियां में 56 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1090, ऊधमपुर में 128, राजौरी में 189, … जम्मू कश्मीर में कुल 1723 मामलों में से 45 यात्री व 1678 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं।