
चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट उद्योग एक्सपो चीन के छोंगछिंग शहर में आयोजित हो रहा है।
एक्सपो के 5जी स्मार्ट शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के अतिथियों ने 5जी तकनीक, 5जी स्मार्ट उद्यमों पर चर्चा की। इस साल के जून में चीन के उद्योग-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चार कंपनियों को 5जी वाणिज्यिक लाइसेंस दिया। इसका मतलब यह है कि चीन में 5जी तकनीक का औपचारिक रूप से विकास हो रहा है।
इस साल के जुलाई तक चीन के उद्योग-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कुल सात 5जी उपकरण नेटवर्क एक्सेस का अनुमोदन दिया, और 3.7 लाख नेटवर्क साइन किए। चीन के उद्योग-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी हान श्या ने कहा कि वर्तमान में चीन में 5जी तकनीक के व्यावसायिक उपयोग की स्थिति अच्छी है, बेसिक दूरसंचार कंपनियां नेटवर्क का निर्माण कर रही हैं। वर्ष 2019 में चीन के 50 शहरों में 50 हजार से ज्यादा 5जी के बेस स्टेशन निर्मित किए जाएंगे।