पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का हर सीजन धमाल मचाने में कामयाब होता है. इस बार के सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हर बार सेलेब्स की टांग खींचने वाले करण जौहर इस बार खुद फंसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में आए प्रोमो में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने मिलकर करण जौहर पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.
करण जौहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण 8 इन दिनों खूब चर्चा में छाया हुआ है. शो के अब तक 4 एपिसोड आ चुके हैं, सभी को फैंस ने पसंद भी खूब किया है. वहीं, अब उनका एक और एपिसोड सामने आ गया है. जिसमें करण आगे वरुण धवन के अफेयर्स के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इसके जवाब में वरुण उनसे कहते हैं कि- उनकी डैड की एक फिल्म के कैरेक्टर का नाम था ‘ शादी राम घरजोड़, लेकिन करण जौहर घर तोड़े.’ वरुण धवन ने मजाक में ही सही लेकिन करण जौहर पर जमकर तंज कसा.
करण के शो में वरुण ने मचाया धमाल
करण जौहर के शो में हर बार सेलेब्स के कई राज का खुलासा होता है. अब उनके लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के दो जिगरी यानी वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं. दोनों शो में खूब मस्ती की है..वीडियो में करण जौहर एक्टर्स का स्वागत करते हैं और कहते हैं कि आज उनके काउच पर वर्ल्ड के आइडल हसबैंड आए हैं. इसके बाद वह वरुण और सिद्धार्थ से कई अहम सवाल पूछते हैं और खूब धमाल होता है.
करण जौहर को बताया घर तोड़ने वाला इंसान
इस लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर एक किस्सा बताते हैं कि, लॉस एंजेलेस में माई नेम इज खान की शूटिंग चल रही थी और वरुण वहां लड़कियों के साथ फोटो क्लीक करा रहा था. ये सुन वरुण सिद्धार्थ की तरफ ईशार करते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ये भी खींचवा रहा था. इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं कि वरुण ना उस वक्त लड़िकयों को शाहरुख खान की फोटो बेच रहे थे.