अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अटकलों की मानें तो एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को डेट कर रही हैं. काफी समय से दोनों की शादी की खबरें भी आम हो रही हैं, अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि वो कब शादी करने वाली हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि वह कैसे बिना डाइटिंग भी खुद को फिट रखती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी. तब से लेकर अब तक अनन्या ने बहुत कम फिल्मों में ही काम किया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. अपने काम से ज्चादा एक्ट्रेस अपने डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा है अब जाकर अनन्या ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और अपना वेडिंग प्लान बताया है.