उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का जीवन काफी रहस्यमयी है. बार-बार उनके बारे में ऐसी खबरें आती हैं, जो चौंका देती हैं. अब तक आपने सुना होगा कि उनकी सिर्फ एक बेटी है, जिसका नाम किम जु ऐ है. यह अभी सिर्फ 10 साल की है. इसे ही उत्तर कोरिया की गद्दी का अगला उत्तराधिकारी बताया जा रहा है. इस बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि किम जोंग उन का एक बेटा भी है, जिसे तानाशाह इसलिए सामने नहीं लाता क्योंकि वह मोटा नहीं है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दावा दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) के सेवानिवृत्त अधिकारी चोए सु-योंग ने किया है. उन्होंने कोरिया टाइम्स को बताया कि अपने पिता और बहन से उलट किम का बेटा काफी दुबला पतला है. वह पीला दिखता है और काफी कमजोर नजर आता है. मैंने सुना है कि उनका बेटा बिल्कुल भी अपने परदादा किम इल-सुंग जैसा नहीं दिखता. इसलिए किम जोंग उन उसे कभी सार्वजनिक नहीं करते. उन्हें शर्म आती है.
बेटी दिखने में काफी हेल्दी
उत्तर कोरिया में देश के संस्थापक किम इल सुंग की तरह दिखना नेताओं के लिए अहम माना जाता है. किम जोंग उन खुद भी उनकी तरह दिखना चाहते हैं. इसके लिए वे अपनी लाइफस्टाइल बार-बार बदलते रहते हैं. किम जोंग उन की बेटी दिखने में काफी हेल्दी नजर आती है. उसकी कई तस्वीरें बाहर आई हैं, जिनमें वह अपने पिता के साथ घूमती हुई नजर आती है. लेकिन उनके बेटे की तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है. एक्सपर्ट का मानना है कि छोटा किम जोंग उन दुबला पतला दिखता होगा.
चाची ने कहा, बॉडी बनाओ
नॉर्थ कोरिया लीडरशिप वॉच के संस्थापक माइकल मैडेन कहते हैं कि जब किम जोंग-उन की जर्नी शुरू हुई तो वे वास्तव में दुबले पतले थे. तब उनके पिता और उनकी चाची ने उनसे कहा कि उन्हें वजन बढ़ाने की जरूरत है ताकि वह अधिकार जता सकें. ताकि जब उत्तर कोरियाई लड़के उन्हें देखें तो डर महसूस करें. इसके बाद उनमें जबरदस्त बदलाव आया. जब हम किम जोंग-उन को देखते हैं, जब हम उनके पिता को देखते हैं, तो हम उनके दादा को देखते हैं, है ना? गुलाबी गोल-मटोल गाल, चेहरे पर मुस्कान. वे अपने दादा की तरह नजर आते हैं.