न्यूज 18 के दो दिवसीय कार्यक्रम राइजिंग भारत 2024 के आखिरी दिन आज दिल्ली के ताज होटल में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो भी पहुंचे. वो डोनाल्ड ट्रंप सरकार के कार्यकाल में बड़ी भूमिका में थे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत में होने वाले अमेरिका के आम चुनावों के दौरान ट्रंप फिर से अमेरिका की सत्ता पर काबिज हो सकते हैं. ऐसे में पोंपियो ने अमेरिका-भारत के संबंध और ट्रंप के आने से रूस-यूक्रेन जंग जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
पहले उनसे ट्रंप सरकार के आने पर भारत-अमेरिका संबंधों पर सवाल किया गया. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने इसपर कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच हमेशा ट्रेड रहेगा. यह स्वभाविक है. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल कैसा रहेगा, इस बारे में सोचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम जानें कि उनका पहला कार्यकाल कैसा था. हमने भारत के साथ नेशनल सिक्योरिटी स्पेस, इकनॉमिक्स स्पेस, ग्लोबल स्टेज पर भी काम किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के दूसरे कार्यकाल की पॉलिसी पहले से मिलती जुलती होंगी.’
भारत से संबंध प्राथमिकता
माइक पोंपियो ने आगे कहा, ‘मुझे पूरी आशा है कि जिस तरह से उन्होंने पहले काम किया है, वो ऐसे ही आगे भी करते रहेंगे. शायद हर देश के लिए उनकी अलग पॉलिसी होगी लेकिन भारत के साथ गहरे द्विपक्षीय ट्रेड संबंध रखना हमारे प्रयासों के केंद्र में रहेगा. मुझे उम्मीद है कि अमेरिका के लोग फिर से ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में चुनेंगे.’