क्या बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद शादी करने वाले हैं? कौन है वो लड़की? पाकिस्तानी कप्तान के पिता ने बताई सच्चाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इनदिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर टी20 लीग (LPL 2023) खेलने में व्यस्त हैं. एलपीएल के बाद बाबर अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. इसके बाद पाकिस्तानी टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी. लंका प्रीमियर लीग में बाबर अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने हाल में शतक जड़ा. बाबर के बारे में कहा जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में शादी करेंगे. बाबर की फैन आर्मी के ट्विटर से इस खबर को ट्वीट किया गया है. जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई. हालांकि इस ट्वीट के वायरल होने के बाद बाबर के पिता आजम सिद्दीकी ने पूरी सच्चाई बताई है.

बाबर आजमके पिता आजम सिद्दिकी ने इस खबर को महज अफवाह बताया है. क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में बाबर के पिता ने कहा कि अभी उनको बेटे की शादी करने को लेकर कोई जल्दी नहीं है. क्योंकि बाबर इस समय अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाए हुए हैं. बाबर को मैनेज करने वाली कंपनी साया कॉर्पोरेशन ने भी बाबर के निकाह की खबरों को बकवास बताया है. इस कंपनी का कहना है कि बाबर की शादी की खबर बिल्कुल झूठी है. बाबर ने इसे रिट्वीट भी किया है.

बाबर को मैनेज करने वाली कंपनी ने शादी की खबरों को बताया फर्जी
बाबर को मैनेज करने वाली कप्तानी ने ट्वीट किया, ‘ नवंबर में बाबर आजम की चौंकाने वाली शादी की खबर पूरी तरह फर्जी है. दरअसल, यह उनके और उनके परिवार के लिए भी एक ‘न्यूज’ है. प्लीज इस तरह की गलत खबरों से बचें.’

बाबर लंका प्रीमियर लीग में खेलकर वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं
बाबर पहली बार लंका प्रीमियर लीग 2023 में खेल रहे हैं. 28 साल के बाबर ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह लंका प्रीमियर लीग में खेलकर आगामी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कर रहे हैं जो इस साल भारत में अक्टूबर नवंबर में आयोजित होगा. बाबर एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जिनकी तुलना आए दिन विराट कोहली से होती है. दाएं हाथ का बैटर पाकिस्तानी कप्तान इंटरनेशनल स्टेज पर लगातार अपना जलवा दिखा रहा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *