क्या UAE में होगा आईपीएल का आयोजन? BCCI ने सुनाया फैसला, 22 मार्च से खेले जाएंगे मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक आम चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा सकता है. चुनाव सात चरण में संपन्न होंगे और इस बात को लेकर अटकलों के बाजार गर्म हैं कि इस लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाएगा और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि खिलाड़ियों को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा जा रहा था.

अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने हालांकि इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल (IPL) को कहीं स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है. टूर्नामेंट का बाकी कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा.’ आईपीएल का पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Chennai SuperKings vs Royal Challengers Bengalore) के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

जय शाह भी साफ कर चुके हैं कि आईपीएल का आयोजन भारत में होगा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह भी पहले स्पष्ट कर चुके हैं की आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा, जैसा कि पिछले लोकसभा चुनाव के वर्ष 2019 में हुआ था. वे केवल चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

2014 में आम चुनाव की वजह से विदेश में हुआ था IPL का आयोजन
इससे पहले हालांकि 2014 में आम चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024)  के दौरान लीग को देश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था जब यूपीए सरकार सत्ता में थी.तब पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे जबकि दूसरे चरण के मैचों का आयोजन भारत में किया गया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *