आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा है कि विराट कोहली शांत रहने में विश्वास नहीं रखते क्योंकि वह अपनी विपक्षी टीम पर हावी रहना चाहते हैं।
सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड में अपने कॉलम में चैपल ने लिखा है कि कोहली ऐसे गैर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलिया खिलाड़ी जैसे हैं।
चैपल ने लिखा, विराट कोहली शांत नहीं रहते हैं। वह काफी आक्रामक हैं। वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं। वह नए भारत का विचार लेकर आते हैं। एक मुख्य खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट की एक महाशाक्ति के कप्तान के तौर पर वह खेल के प्रति जिम्मेदारी महसूस करते हैं।
2005 से 2007 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके चैपल ने कहा, वह अपने निजी रिकार्ड के बारे में जानते हैं, लेकिन उनका ध्यान इस पर नहीं रहता। उनके लिए भारत के लिए मैच जीतना काफी अहम है और यही उनका मुख्य उद्देश्य रहता है।
अपने आक्रामक स्वभाव के लिए मशहूर कोहली की दरियादिली की एक मिशाल तब देखने को मिली थी जब 2019 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को दर्शकों ने चिढ़ाया था और कोहली ने इसका विरोध किया था। इसी कारण उन्हें स्प्रिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला था।