बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लखनऊ और कोलकाता में होने वाले बाकी वनडे मैचों को रद्द करने का फैसला लिया आपको बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। यह मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द करना पड़ा। गुरुवार को धर्मशाला वनडे धुल जाने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि सीरीज को बाकी दोनों मुकाबले बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे।