केएल राहुल या केएस भरत… साउथ अफ्रीका में कौन करेगा टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग? राहुल द्रविड़ ने किया साफ

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी. बॉक्सिंग डे के मौके पर शुरू हो रहे सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीपिंग को लेकर आश्वत हैं. द्रविड़ के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के नए विकेटकीपर को कुछ नया करने का अवसर मिलेगा. टीम इंडिया में इस समय केएल राहुल और केएस भरत के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं.

‘मैं इसे रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं’
केएस भरत (KS Bharat) का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी पक्ष कमजोर है. भारतीय टीम प्रबंधन के पास इशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में अन्य विकल्प था लेकिन उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए विश्राम का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के पास राहुल ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को पत्रकारों से कहा,‘मैं इसे रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं. यह निश्चित तौर पर उनके पास कुछ अलग करने का मौका है. इशान के यहां नहीं होने से उन्हें यह मौका मिला है. हमारे पास चयन के लिए दो विकेटकीपर हैं और राहुल (KL Rahul) उनमें से एक है. हमने उनसे इस बारे में चर्चा की और वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वह इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हैं.’

‘पिछले 5-6 महीनों में उन्होंने अच्छी तरह से तैयारी की है’
राहुल द्रविड़ इस बात को समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग की चुनौती पूरी तरह से भिन्न होती है लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि राहुल अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे क्योंकि 50 ओवरों के प्रारूप में उन्होंने यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. द्रविड़ ने कहा,‘हम जानते हैं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अक्सर विकेटकीपिंग नहीं की है लेकिन वह 50 ओवर की क्रिकेट में लगातार ऐसा करते रहे हैं. पिछले पांच-छह महीनों में उन्होंने अच्छी तरह से तैयारी की है. उन्होंने इस बीच काफी विकेटकीपिंग की है. यह उनके लिए नई और आकर्षक चुनौती होगी. मुझे लगता है कि यहां गेंद अधिक स्पिन नहीं होगी जिससे उनका काम थोड़ा आसान हो जाएगा.’

भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका (IND vs SA) में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से पहुंची है. अभी तक टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *