ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ‘कांतारा’ ने अपनी अनूठी कहानी और क्राफ्ट से जिस तरह जनता के दिलों पर कब्जा किया है, उससे यह फिल्म पैन इंडिया लेवल और दुनियाभर में एक बड़ी सफलता बन गई है. फिल्म ने न केवल अपनी भारी सफलता के साथ एक बेंचमार्क स्थापित किया, बल्कि इसने भारत और ग्लोबल मंच पर भी एक अलग ही क्रेज पैदा किया. फिल्म को रिलीज हुए लगभग एक साल पूरा हो गया है, लेकिन फिल्म के लिए उत्साह और दीवानापन अब भी कम नहीं हुआ है.
दरअसल, गणपति चतुर्थी के उत्सव में गणेश पंडाल ‘कांतारा’ पैटर्न में सजे हुए दिखे. गणपति बप्पा कुछ जगह पंजुरली दैवा के साथ विराजमान नजर आए. हाल में ‘कांतारा’ का क्रेज और एक और उदाहरण तब देखने को मिला, जब एक गणेश पंडाल को ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा’ किरदार की थीम पर सजाया गया. पंडाल का नजारा दर्शकों को ‘कांतारा’ की तरह एक अलग दुनिया में ले जाता है.
एक बड़े इवेंट का पर्याय बनी ‘कांतारा’
यह ‘कांतारा’ के पैन इंडिया उत्साह को दर्शाता है और कैसे फिल्म का देश की जनता के बीच एक विशेष स्थान है. पिछले कुछ सालों में ऐसी दीवानगी नहीं देखी गई और सभी के बीच फिल्म को लेकर दीवानगी से पता चलता है कि कैसे यह एक बड़े इवेंट का पर्याय बन गई है.
‘कांतारा’ के प्रीक्वल पर चल रहा काम
ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’ के साथ जो दिव्य अनुभव दिया, वह फिल्म की यूएसपी और दर्शकों को अधिक दिव्य और समृद्ध अनुभव के बारे में बताता है. ऋषभ फिलहाल अपने वैश्विक ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं. इस समय फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और हमारे लिए यह देखने के लिए इंतजार करना वास्तव में मुश्किल है कि यह स्टोरीटेलर हमें एक और आकर्षक और दिलचस्प कहानी से कैसे रूबरू कराएगा.