कर्नाटक विधानसभा 15 जुलाई को दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई. अब 18 जुलाई को विधानसभा की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को बचाए रखने के लिए विश्वास मत पेश करेंगे.
16 जुलाई, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी एक बार फिर कर्नाटक मामले को लेकर सुनवाई होगी. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष बागी विधायकों के इस्तीफे पर अपना फैसला बताएंगे. बागी विधायकों और बीजेपी ने स्पीकर पर जानबूझकर लेट लतीफी का आरोप लगाया था.
विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रह सकते है कर्नाटक के बागी विधायक
मुंबई के एक होटल में रुके हुए कर्नाटक के विधायक मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की ओर से लाए गए विश्वासमत के प्रस्ताव पर 18 जुलाई होने वाली चर्चा के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्र के हवाले से बताया कि मुंबई में डेरा डाले हुए कर्नाटक के बागी विधायकों का 18 जुलाई को बेंगलुरू रवाना होने की संभावना नहीं है. उसी दिन कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सरकार को विश्वास मत हासिल करना है.