टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की शॉर्टर फॉर्मेट में उपयोगिता किसी से छुपी नहीं है. अपनी शानदार बॉलिंग और बैटिंग से वे किसी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. बैटिंग की बात करें, तो हार्दिक की टाइमिंग जबर्दस्त है और बल्ले के संपर्क में आते ही गेंद बाउंड्री क पार जाती नजर आती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कई मौकों पर यह क्षमता दिखा भी चुके हैं. किसी भी स्तर के क्रिकेट में लगतार 3 छक्के लगाना आसान नहीं है लेकिन हार्दिक पंड्या पांच मौकों पर विपक्षी गेंदबाजों को लगातार 3 छक्के लगाने का कारनामा अंजाम दे चुके हैं.