न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शानदार रहा था. पहले ही मैच में कीवी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. इस मैच में केन विलियम्सन नहीं खेले थे. इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड के 283 रन के टारगेट का पीछा कर लिया था. अब न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर यानी सोमवार को नीदरलैंड्स से है. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भी विलियम्सन नहीं खेलेंगे.
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियम्सन की चोट पर अपडेट दिया. उन्होंने बताया, केन की प्रोग्रेस अच्छी है. मुझे लगता है कि फील्डिंग अभी भी उनके लिए महत्वपूर्ण पहलू है कि उन्हें फील्डिंग के लिए अपने फिटनेस स्तर को और ऊंचा करना होगा. वो पहले के मुकाबले बेहतर महसूस कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वो तीसरे मैच में जरूर खेलेंगे.
विलियम्सन दूसरा मैच नहीं खेलेंगे: स्टीड
गैरी स्टीड ने आगे कहा, “हमारा पास आज एक और ट्रेनिंग सेशन है. इसके पूरा होने के बाद ही हम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 को फाइनल करेंगे. लेकिन इस स्टेज पर अगर केन विलियम्सन की अगर हम बात करें तो मुझे लगता है कि वो तीसरे मैच से इस विश्व कप की शुरुआत करेंगे.”
फर्ग्यूसन-साउदी पर भी आया अपडेट
न्यूजीलैंड के कोच ने लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी की फिटनेस पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, “लॉकी फर्ग्यूसन को ट्रेनिंग सेशन के दौरान किसी तरह की तकलीफ नजर नहीं आई. अगर सुबह उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं होती है तो वो मैच जरूर खेलेंगे. वहीं,टिम साउदी ने भी प्रशिक्षण बहुत अच्छे से पूरा किया. उन्हें बॉलिंग और फील्डिंग करते देख अच्छा लगा. सुबह उनका अंतिम एक्स-रे होगा और फिर हम फैसला करेंगे. वैसे, फिलहाल साउदी सेलेक्शन के लिए तैयार लग रहे हैं.”