भुवनेश्वर, – ओडिशा में बीते 24 घंटों में सामने आए 2,949 कोविड -19 के नए मामलों के साथ संक्रमित हुए लोगों की संख्या 80,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।
राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या 81,479 हो गई, जिसमें 26,602 सक्रिय मामले और 54,402 संक्रमण से उबर चुके लोग शामिल हैं।
विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटों में और 10 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 419 हो गई है।
गंजाम से पांच, सुंदरगढ़ से दो और कटक, नयागढ़ और रायगदा से एक-एक मौत दर्ज कई गई है।
कटक जिले में सर्वाधिक 589 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसके बाद खुर्धा (474), जाजपुर (215), कोरापुट (181) गंजम (179), मयूरभंज (156), रायगढ़ (143) और संबलपुर (104) हैं।