ऑटो सेक्टर अब भी खस्ताहाल है. जुलाई के बाद अगस्त में भी देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में कारों की बिक्री 32.70 फीसदी गिरकर 1,06,413 यूनिट्स पर आ गई.
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,58,189 यूनिट की बिक्री की थी. जबकि इसी साल पिछले महीने जुलाई में कारों की बिक्री 34.3 फीसदी गिरकर 97,061 यूनिट रही थी.
- ऑल्टो और वैगनआर जैसी मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के अगस्त महीने में 35,895 यूनिट्स की तुलना में इस साल 10,123 यूनिट्स रही, जो 71.8 फीसदी कम है
- स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री 23.9 फीसदी घटकर 54,274 यूनिट्स रही. पिछले साल अगस्त में ये आंकड़ा 71,364 कारों का था
- मिड-साइज सेडान सियाज कारों की बिक्री 7,002 यूनिट से घटकर 1,596 यूनिट पर आ गई विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई. पिछले साल अगस्त में 17,971 यूनिट्स के मुकाबले इस साल 18,571 कारें बिकी
- कंपनी के एक्सपोर्ट में भी कमी आई है. कारों का एक्सपोर्ट इ89 यूनिट थास साल अगस्त में 10.8 फीसदी घटकर 9,352 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 10,4