एशिया कप में पिटे पाकिस्तान को झटका, खूंखार गेंदबाज वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर !

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप से बाहर होने के बाद अब एक और झटका लगता नजर आ रहा है. भारत के खिलाफ खेले गए सुपर 4 मुकाबले के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह का विश्व कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. खबरों के मुताबिक इस युवा खिलाड़ी की चोट गंभीर है और वो अगले कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.

एशिया कप से लगातार दो मुकाबले हारने के बाद बाहर हुई पाकिस्तान की टीम इस वक्त चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है. भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे और अपने 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए. श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले वह एशिया कप से बाहर हो गए और अब उनके भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण भारत में होने वाले विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के इस युवा गेंदबाज के कंधो की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर है. स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद बताया जा रहा है कि वह अगले कुछ महीने तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. सिर्फ विश्व कप ही नहीं उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में भी भाग लेने की संभावना कम हो चुकी है.

भारत के खिलाफ हुए थे चोटिल

नसीम शाह को एशिया कप सुपर 4 में भारत के खिलाफ चोट लगी थी. चोटिल होने की वजह से 9.2 ओवर की गेंदबाजी की कर पाए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने का मौका आया तो वो मैदान पर नहीं उतरे. भारत के 356 रन के जवाब में पाकिस्तान 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाया था. हारिस राउफ और नसीम ने बल्लेबाजी नहीं की थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *