एडवांस बुकिंग में दिखा ‘डंकी’ का दम, 5 घंटे में ही कमाए इतने करोड़! सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में खूब बजी तालियां

‘पठान’ और ‘जवान’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब शाहरुख खान अपनी इस साल की तीसरी रिलीज के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज को अब महज 4 दिन ही बचे हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो गई. फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह का अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई से ही लगाया जा सकता है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के महज कुछ घंटों में ही करोड़ों की कमाई कर ली है.

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म के ओपनिंग डे के एक लाख टिकेट बिक चुके हैं और बुकिंग शुरू होने के महज 5 घंटों के अंदर ‘डंकी’ ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली. फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि किंग खान की ये अपकमिंग फिल्म उनकी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

फिल्म की रिलीज को अब बस 4 दिन ही बचे हैं और फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे उससे पहले फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ को सेंसर बोर्ड की जमकर तारीफ मिली है. इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग के दौरान दुबई और यूएई के थिएटर्स तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. बता दें, ये पहली बार है जब शाहरुख खान और ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्में दे चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक साथ आए हैं.

कई सितारे आएंगे साथ
‘डंकी’ में कई प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ असाधारण प्रतिभाशाली अभिनेता बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी द्वारा किया गया है. ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *