एक दिन में 78 सांसद सस्पेंड:इनमें 33 लोकसभा और 45 राज्यसभा के, सुरक्षा में सेंध पर हंगामा किया था

संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन (18 दिसंबर) दोनों सदनों से 78 सांसद सस्पेंड कर दिए गए। असल में संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।

इनमें 30 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जबकि तीन कांग्रेस सांसदों की सदस्यता बहाली पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी। इन पर स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने का आरोप है।

इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें से 34 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया, जबकि 11 सांसदों की सदस्यता पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी।

इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे। इनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था। शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

राज्यसभा में सांसदों की संख्या 245 है। इसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 105, I.N.D.I.A के 64 और अन्य 76 हैं। इनमें से विपक्ष के 46 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।

वहीं, लोकसभा में इस समय सांसदों की संख्या 538 है। इसमें NDA के 329, I.N.D.I.A के 142 और अन्य दलों के 67 सांसद हैं। इनमें से 46 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक के. विक्रमराव के मुताबिक संसद से एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों का निलंबन पहली बार हुआ है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट की स्पीच दी। कहा कि घटना पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई। बाद में यह 2 बजे और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सांसदों के निलंबन के बाद लोकसभा कल (मंगलवार) तक के लिए स्थगित हो गई।​​​

लोकसभा से इन सांसदों को निलंबित किया गया

सांसद का नाम पार्टी
1 कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
2 ए राजा द्रमुक
3 टी सुमति द्रमुक
4 दयानिधि मारन द्रमुक
5 अपारूपा पोद्दार तृणमूल कांग्रेस
6 प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
7 ईटी मोहम्मद बशीर मुस्लिम लीग
8 जी सेल्वम द्रमुक
9 सीएन अन्नादुराई द्रमुक
10 अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस
11 असीत कुमार मल तृणमूल कांग्रेस
12 कौशलेंद्र कुमार जद यू
13 एंटो एंटनी कांग्रेस
14 एसएस पलानीमिनिकम द्रमुक
15 थिरूनावुक्करासर कांग्रेस
16 प्रतिमा मंडल तृणमूल कांग्रेस
17 काकोली घोष तृणमूल कांग्रेस
18 के मुरलीधरन कांग्रेस
19 सुनील मंडल तृणमूल कांग्रेस
20 एस रामालिंगम द्रमुक
21 के सुरेश कांग्रेस
22 अमर सिंह कांग्रेस
23 राजमोहन उन्नीथन कांग्रेस
24 गौरव गोगोई कांग्रेस
25 टीआर बालू द्रमुक
26 के कानी नवास मुस्लिम लीग
27 के वीरस्वामी द्रमुक
28 एनके प्रेमचंद्रन आरएसपी
29 सौअत राय तृणमूल कांग्रेस
30 शताब्दी राय तृणमूल कांग्रेस

लोकसभा के इन सांसदों के सस्पेंशन का मामला प्रिविलेज कमेटी को सौंप दिया गया है-

सांसद का नाम पार्टी
1 अब्दुल खलीक कांग्रेस
2 के जयकुमार कांग्रेस
3 नीरज दांगी कांग्रेस

राज्यसभा से सस्पेंड किए गए सांसद

सांसद का नाम पार्टी
1 प्रमोद तिवारी कांग्रेस
2 जयराम रमेश कांग्रेस
3 अमी याजनिक कांग्रेस
4 नरेंद्रभाई जे. राठवा कांग्रेस
5 सईद नासिर हुसैन कांग्रेस
6 फूलो देवी नेताम कांग्रेस
7 शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस
8 के सी वेणुगोपाल कांग्रेस
9 रजनी अशोकराओ पाटिल कांग्रेस
10 रंजीत रंजन कांग्रेस
11 इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस
12 रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस
13 सुखेंदु शेखर रे तृणमूल कांग्रेस
14 मोहम्मद नदिमुल हक तृणमूल कांग्रेस
15 अबीर रंजन विश्वास तृणमूल कांग्रेस
16 सांतनु सेन तृणमूल कांग्रेस
17 मौसम नूर तृणमूल कांग्रेस
18 प्रकाश चिक बराइक तृणमूल कांग्रेस
19 समिरुल इस्लाम तृणमूल कांग्रेस
20 एम. षणमुगम द्रमुक
21 एनआर इलेंगो द्रमुक
22 कनिमोझी एनवीएन सोमू द्रमुक
23 आर गिरिराजन द्रमुक
24 मनोज कुमार झा राजद
25 फैयाज अहमद राजद
26 वी सिवासदन माकपा
27 अजित कमार भुयान निर्दलीय
28 रामनाथ ठाकुर जदयू
29 अनिल प्रसाद हेगड़े जदयू
30 वंदना चव्हाण एनसीपी
31 रामगोपाल यादव सपा
31 जावेद अली खान सपा
33 महुआ मांझी झामुमो
34 जोस के मनि केरला कांग्रेस(एम)

राज्यसभा के इन सांसदों के सस्पेंशन का मामला प्रिविलेज कमेटी को सौंप दिया गया है-

सांसद का नाम पार्टी
1 जेबी माथेर हिशाम कांग्रेस
2 एल हनुमंथैया कांग्रेस
3 नीरज दांगी कांग्रेस
4 राजमणि पटेल कांग्रेस
5 कुमार केतकर कांग्रेस
6 जी सी चंद्रशेखर भाकपा
7 बिनॉय विस्वाम भाकपा
8 संदोश कुमार पी जदयू
9 एम. मोहम्मद अब्दुल्ला द्रमुक
10 जॉन ब्रिट्टास माकपा
11 ए ए राहिम माकपा
इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *