इजरायल-हमास युद्ध में एक भी भारतीय की मौत नहीं- राजदूत ने और क्या-क्या बताया?

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसराइल को सपोर्ट करने वाले दुनिया के पहले नेता थे. गिलोन ने बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर पीएम मोदी को पूरा अपडेट दिया है. राजदूत ने कहा कि दोनों नेताओं की पूरी बातचीत का खुलासा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हम आने वाले हफ्ते में क्या करने वाले हैं यह सार्वजनिक तौर पर नहीं बता सकते.

एक भी भारतीय हताहत नहीं
नाओर गिलोन ने कहा कि इजरायल और हमास की लड़ाई में अभी तक एक भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है. आपको बता दें कि भारत युद्धग्रस्त इजरायल से अपने करीब 18000 नागरिकों को निकालने की कोशिश में जुटा है.

नाओर गिलोन ने कहा कि हमास ने तमाम इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है और अब बंधकों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसलिए मामला थोड़ा पेचीदा हो गया है. उन्होंने कहा कि हमास जैसे आतंकी संगठनों का एक ही इलाज है, या तो जड़ से खत्म कर दिया जाए या किसी पर हमला करने की क्षमता ही छीन ली जाए. हम सुनिश्चित करेंगे कि हमास भविष्य में कभी इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम न दे पाए.

इजरायली राजदूत ने कहा कि हमास ने निर्दोष नागरिकों पर हमले की शुरुआत की थी और अब उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा. उन्होंने बताया कि हमास पहले भी अपने नागरिकों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल करता रहा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *