अहमदाबाद से लेकर धर्मशाला तक, रचिन रवींद्र का शतकीय चक्रव्यूह, 5 बार की चैंपियन को दिन में दिखाए तारे

न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (NZ vs AUS) मुकाबले में वर्ल्ड कप में वापसी की उम्मीद से मैदान में उतरी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 388 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया. जवाबी कार्यवाही में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उस खिलाड़ी ने ली जिसने 6 महीने पहले ही कीवी टीम के लिए डेब्यू किया. हम बात कर रहे हैं रचिन रवींद्र की जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप का दूसरा शतक ठोक दिया है.

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ईश सोढ़ी चोटिल हुए और रचिन रवींद्र की तकदीर उनपर मुस्कुरा गई. मार्च में टीम के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शतक ठोक दिया. वो मैदान अहमदाबाद का था जब रचिन ने 123 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक नीदरलैंड के खिलाफ ठोका. इतना ही नहीं, जब बारी आई टीम इंडिया की तो रचिन ने यहां भी 75 रन ठोक डाले. अब उन्होंने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी अपने शतकीय चक्रव्यूह में फंसा लिया है.

बने वन मैन आर्मी

रचिन रवींद्र इकलौते बल्लेबाज थे जो ऑस्ट्रेलिया पर भारी थे. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरे छोर पर रवींद्र अंगद की तरह जमे रहे. उन्होंने 9 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत महज 89 गेंद में 116 रन की पारी खेली. लेकिन उनके विकेट के बाद न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में नजर आई.

रचिन रवींद्र गेंद से भी कई बार कमाल दिखाने में कामयाब होते हैं. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में उनकी फिरकी का कमाल देखने को नहीं मिला है. उन्होंने 5 मैच में 3 विकेट हासिल किए हैं. मेगा इवेंट से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *