असम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्य इकाई के महासचिव और कांग्रेस के कई नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग 150 सदस्य शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रहित में काम करती है, और इसमें वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है.
शर्मा ने इन नेताओं से सुबह मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि जो लोग भारत और असम के लिए काम करना चाहते हैं, उनके लिए वंशवादी और परिवार-केंद्रित राजनीतिक दलों में कोई जगह नहीं है, क्योंकि केवल भाजपा ही देश के हित में काम करती है. मैं उन लोगों का स्वागत करता हूं, जो मां भारती की सेवा के अपने लक्ष्य के लिए आज भाजपा में शामिल होंगे.”
भाजपा की प्रदेश इकाई ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर शनिवार को मुख्यमंत्री की तृणमूल कांग्रेस के एक नेता और कांग्रेस के दो नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की. भाजपा की प्रदेश इकाई ने अपने एक पोस्ट में कहा, “नगांव जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बोरा, असम प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष परितोष रॉय और टीएमसी के महासचिव दिलीप शर्मा ने अपने-अपने पद से इस्तीफा देकर एक निर्णायक फैसला लिया है. इन सभी ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की और आज वे भाजपा में शामिल होंगे. इन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ अपनी असहमति जताई है.”
भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक औपचारिक समारोह में कांग्रेस और टीएमसी के लगभग 150 नेता तथा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने कहा, “इनमें से ज्यादातर जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता हैं. ऐसे लोग किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं और हम भाजपा में उनका स्वागत करते हैं.” इस अवसर पर भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता, शिक्षा मंत्री रनोज पेगु, कई विधायक और भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे.