
ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के चेयरमैन पद पर तैनात जैक मा जल्द ही कंपनी को छोड़ने वाले हैं। अलीबाबा से विदाई लेने की उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली है। फिलहाल, नवोन्मेष को बढ़ावा देने की संस्कृति से स्टार्टअप और दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीबाबा को नए युग में भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। जैक मा अपने 55 वें जन्मदिन पर मंगलवार यानी कल कंपनी से विदा हो रहे हैं।
आपको बता दें कि जैक मा की संपत्ति 41 अरब डॉलर है। उनकी योजना अपनी अकूत संपत्ति को शिक्षा पर खर्च करने की है। आमतौर पर बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को करिश्माई संस्थापकों के चले जाने के बाद शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अलीबाबा के साथ ऐसा नहीं है।
बता दें कि जैक मा अलीबाबा को आगे ले जाने वाली ताकत है और कंपनी के लिए एंबेसडर की तरह है। उन्होंने दो साल पहले अलीबाबा के वर्षगांठ कार्यक्रम में माइकल जैकसन से प्रेरित डांस किया था। उम्मीद है कि वह सलाहकार की भूमिका में बने रह सकते हैं। पेचिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और मेडिकल इन्वेस्ट जेफरी टहाउसन ने कहा, ‘जैक मा ने अलीबाबा में मजबूत संस्कृति का निर्माण किया है और वे अब नवाचार में लगे हुए हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैक मा की जगह सीईओ डेलियल झांग और कंपनी के सह-संस्थापक और कार्यकारी वाइस चेयरमैन जोसेफ त्साई जैसी शख्सियतें प्रौद्योगिकी कंपनी के उत्तराधिकारी योजना के लिए स्वर्ण मानक साबित हो सकते हैं। जैक मा के अंडर में अलीबाबा के यूसी ब्राउजर को एक नया आयाम मिला है। खासकर भारत में इसे एक अलग पहचान मिली है। लाखों लोग इस साइट से जुड़ चुके हैं। हम कह सकते हैं कि जैक मा ने अलीबाबा के लिए विशाल बरगद के पेड़ के सामान हैं जो पेड़ को हर तरह से सुरक्षित रखता है।