भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने प्रभावशाली अभिनय और व्यक्तित्व से आज कल के अभिनेताओं को कड़ी टक्कर देते हैं। वह आज भी एक्टिवली फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। लेकिन खबर आ रही है कि बिग बी अब सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में भी अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। दरअसल, अमिताभ बच्चन स्टूडियो, एग्रीगेटर और डिजिटल आईपी मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म इकोन्ज के साथ जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।
जेनरेटिव एआई एक प्रकार की आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस (एआई) है, जो संकेतों के जवाब में टेक्स्ट, इमेज या अन्य मीडिया बनाने में सक्षम है, जिसके इस समय मशहूर उदाहरण चैटजीपीटी और बिंग चैट हैं। इकोन्ज, पहले से ही भारतीय ग्राफिक नॉवल संपत्तियों अमर चित्र कथा, टिंकल और चाचा चौधरी के साथ काम करता है। इस कंपनी का लक्ष्य, ‘इंटरैक्टिव मनोरंजन का एक नया युग बनाने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कलचरल आइकन्स को एक साथ लाना है।’