केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे बालाघाट और दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने वाले है। दोनो ही राज्यों में उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। बताया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह शाम चार बजे पुलिस लाइन बालाघाट हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से श्याम बिहारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे। जहां शाम 4.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम 5.25 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। वह 5.55 बजे मंदिर से प्रस्थान कर सड़क मार्ग द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से शाम छह बजे बीएसएफ हेलीकॉप्टर द्वारा नागपुर प्रस्थान करेंगे।