भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने महज दूसरे ही टेस्ट मैच में एक ऐसी पारी खेल डाली जिसने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरा. टीम इंडिया रांची में सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरी. पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में भारत ने महज 177 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और यहां से उन्होंने भारत को 250 रन के पार पहुंचाया. ध्रुव जुरेल ने हाफ सेंचुरी जमाते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 353 रन बना डाले. भारतीय टीम पहली पारी में संघर्ष करती नजर आई और टॉप बल्लेबाज सस्ते में वापस लौट गए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा और सरफराज खान जैसे बड़े नाम रन बनाने में नाकाम रहे.
ध्रुव जुरेल ने जमाया अर्धशतक
भारतीय टीम जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी और इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त लेने की तरफ बढ़ रही थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया. 96 बॉल का सामना करते हुए उन्होंने रांची टेस्ट के तीसरे दिन 3 चौके और 1 छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी जमाई. उन्होंने इस दौरान कुलदीप यादव के साथ मिलकर 76 रन की बेशकीमती साझेदारी कर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.