ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. डब्ल्यूटीसी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जवाब नहीं है. टॉप 5 में शीर्ष के 4 स्थानों पर कंगारू गेंदबाजों का कब्जा है जबकि पांचवें नंबर पर भारत का एक बॉलर है. अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने मिचेल स्टार्क को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है. वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हेजलवुड ने मैच में 4 विकेट लेकर साथी गेंदबाज स्टार्क को पछाड़ दिया है. भारत के मैच विनर स्पिनर आर अश्विन पांचवें नंबर पर हैं.
जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में सबसे ज्यादा 45 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान पारी में 2 बार पांच और 2 बार चार विकेट ले चुके हैं. हेजलवुड की बेस्ट गेंदबाजी 35 रन देकर 5 विकेट है. दाएं हाथ का यह गेंदबाज डब्ल्यूटीसी (WTC 2023-25) के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर है जबकि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) 19 पारियों में 44 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. स्टार्क पारी में 4 बार चार विकेट ले चुके हैं जबकि एक बार 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं .