World Cup से हुआ बाहर, अब मैदान पर निकाल रहा गुस्सा, खूंखार खिलाड़ी के आगे टीमें पस्त, धोनी से है खास कनेक्शन

भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है. टीम वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. एशिया कप 2023 के मुकाबले अभी चल रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी कमियों को दूर करना चाहेगी. हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के टॉप बैटर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. नेपाल को हराकर भारतीय टीम जरूर सुपर-4 में जगह बनाने में सफल रही है.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिला है. भुवनेश्वर ने साल 2012 में एमएम धोनी की कप्तानी में वनडे डेब्यू किया था. उनका रिकॉर्ड वनडे और टी20 में बेहतरीन रहा है. लेकिन भुवी ने हार नहीं मानी है. वे अभी यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं और अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है.

33 साल के भुवेनश्वर कुमार आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. यूपी टी20 लीग की बात करें, तो भुवनेश्वर नोएडा सुपर किंग्स का हिस्सा है. लीग में 6 टीमें उतर रही हैं और नाेएडा की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. टीम ने अब तक खेले 6 में से 5 मैच जीते हैं. एक में हार मिली.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *