World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? सेमीफाइनल का समीकरण भी बिगड़ेगा, सभी 9 मैच का अपडेट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 नजदीक है. मुकाबले भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाने हैं. कुल 10 टीमें उतर रही हैं. सभी की नजर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर है. लेकिन इस मैच पर बारिश खलल डाल सकती है. लीग मैच के लिए किसी तरह का रिजर्व-डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक मिलेंगे. राउंड रॉबिन की बात करें, तो हर टीम को 9-9 मुकाबले खेलने हैं. टॉप-4 टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा. ऐसे में एक मैच के रद्द होने से कई टीमें प्रभावित हो सकती हैं. आइए आपको बताते हैं, भारत को जिन 9 वेन्यू पर 9 मैच खेलने हैं, वहां का मौसम कैसे रहेगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना है. Accuweather के अनुसार, इस मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान दिल्ली में भिड़ेंगे. इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है. हालांकि अधिक बारिश की संभावना कम है. ऐसे में मैच में कुछ ओवर्स काटे जा सकते हैं. वहीं 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में काफी गर्मी रहेगी. 20 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 19 अक्टूबर को पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में मौसम पूरी साफ रहने की संभावना है.

धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड का मैच
भारत और न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होना है और जबकि 29 अक्टूबर को टीम लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. दोनों ही वेन्यू पर बारिश का खतरा नहीं है. टीम इंडिया को लीग राउंड के 7वें मैच में 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरना है. यहां बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश से मैच प्रभावित होने की संभावना कम है. भारतीय टीम 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका से जबकि 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. दोनों ही मैच में बारिश की संभावना बेहद कम है.

एशिया कप में रिजर्व-डे के दिन निकला रिजल्ट
पिछले दिनों एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले गए. कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 के मैच का रिजल्ट रिजर्व-डे के दिन निकला था. आयोजकों की ओर सुपर-4 के सिर्फ इसी मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया था. इस कारण एशियन क्रिकेट काउंसिल से लेकर मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाए जा रहे थे. अंत में भारतीय टीम खिताब जीतने में भी सफल रही.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *