वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मंगलवार को इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज प्लेयर्स को जगह दी गई. पूर्व क्रिकेटर एस श्रीकांत का कहना है कि भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करके गलती कर दी है. वह ना बैटिंग करते हैं ना ही बॉलिंग.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए एस श्रीकांत ने कहा, “सब कह रहे हैं हमें 8 नंबर पर एक बैटिंग करने वाला चाहिए. 8वें नंबर पर किसे बैटर की जरुरत होती है. शार्दुल ठाकुर वहां सिर्फ 10 रन बना रहे हैं. ठीक से बैटिंग नहीं करते. वह 10 ओवर गेंदबाजी भी नहीं कर रहे है. आप नेपाल के खिलाफ देखिए. उन्होंने कितने ओवर डाले? सिर्फ 4. जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन मत देखिए.
एस श्रीकांत ने आगे कहा,” अगर वह परफॉर्म करते हैं हो आप उन्हें अपने दिमाग में रखे. ना कि उन्हें इतनी इम्पोर्टेंस देने लगे. आप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने उनकी परफॉर्मेंस देखिए. इसलिए मैं कहता हूं कि ओवरऑल एवरेज देखकर आप बेवकूफ मत बनिए. आप एक-एक मैच को देखें.”