World Cup Captains Day: सबकुछ भूल जाओ… वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाओ, कैप्टन रोहित की साथियों को सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) से पहले प्रेशर को लेकर बड़ा बयान दिया है. ‘कैप्टन डे’ के मौके पर रोहित ने कहा कि अब समय अपने लक्ष्य पर केंद्रित करने का है. टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती घर में वर्ल्ड कप जीतने की है. भारतीय टीम 2 बार विश्व विजेता है. उसकी नजरें तीसरी बार इस चमचमाती ट्रॉफी को उठाने पर लगी है. आईसीसी के 13वें वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 46 दिनों तक चलने वाले इस महासमर में 48 मुकाबले खेले जाएंगे.

भारत ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में वनडे विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके बाद 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड ने अपनी धरती पर खिताब जीता. अब भारतीय टीम से यह क्रम जारी रखने की उम्मीद की जा रही है. रोहित शर्मा का संभवत: यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है. ऐसे में वह अपने घर में होने वाले विश्व कप को जीतकर यादगार बनाना चाहेंगे.

‘सबकुछ भूल कर ध्यान केंद्रित करने का समय है’
रोहित ने आईसीसी की ओर से अहमदाबाद में आयोजित‘कैप्टन डे’ के मौके पर कहा ,‘मैं इस बात का अच्छी तरह जानता हूं कि दांव पर क्या लगा है. जो खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं उन्हें इसकी जानकारी है कि दांव पर क्या है. हमारे लिए अब सब कुछ भूल कर उस पर ध्यान देने का समय है जो कि हम एक टीम के रूप में चाहते हैं.’रोहित चाहते हैं कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करे क्योंकि विश्व कप लंबा टूर्नामेंट है.

‘यह लंबी अवधि तक चलने वाला टूर्नामेंट है’
बकौल रोहित,‘पिछले तीन विश्व कप में मेजबान देश ने खिताब जीता है. यह लंबी अवधि तक चलने वाला टूर्नामेंट है और आप अभी से इतने आगे के बारे में नहीं सोच सकते. हमारे लिए यहां महत्वपूर्ण है कि हम प्रयास करें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें.’ रोहित ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अपेक्षाओं के बोझ से खुद को बाहर निकलने में सफल रहेंगे.

‘उम्मीदों को लेकर चिंता की जरूरत नहीं’
उन्होंने कहा,‘हमें उम्मीदों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपसे हमेशा कुछ न कुछ अपेक्षा की जाती है. हमें इसको लेकर चिंता नहीं करनी होगी कि कौन खेल रहा है और बाहर क्या हो रहा है क्योंकि यह समय हमारे लिए एकांत में रहकर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का है. हमारे खिलाड़ी जानते हैं की दबाव से कैसे बाहर निकलना है फिर चाहे वे स्वदेश में खेल रहे हो या विदेश में. दबाव ऐसी चीज है जो कभी खिलाड़ी का पीछा नहीं छोड़ता. वह हमेशा रहेगा इसलिए उसको भूलकर अपने काम पर ध्यान केंद्रित करो.’ भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *