World Cup 2023: बस कुछ घंटे….सामने होगी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, कौन होंगे 15 धुरंधर?

वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब एक महीने का ही वक्त बचा है और मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान होगा. विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी. ये तय है कि इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. उनके लिए बाकी 14 खिलाड़ी कौन होंगे, ये भी तय हो चुका है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच के बाद ही श्रीलंका में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की मीटिंग हुई थी, जिसमें विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ी फाइनल कर लिए थे. बस, मंगलवार को बीसीसीआई इसका औपचारिक ऐलान करेगा. क्योंकि सभी टीमों के लिए प्रोविजनल खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने के लिए आईसीसी की तरह से डेडलाइन 5 सितंबर यानी मंगलवार है.

वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, ये जानने से पहले आपको ये बता देते हैं कि किन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलेगी. पीटीआई ने दो दिन विश्व कप के स्क्वॉड को लेकर जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक, एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा को विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिलेगी. वहीं, रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए संजू सैमसन भी विश्व कप का टिकट कटाने में नाकाम रहे हैं.

सेलेक्शन मीटिंग में केएल राहुल की फिटनेस पर काफी चर्चा हुई थी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद उन्हें विश्व कप के स्क्वॉड में जगह दी गई है. इसी वजह से संजू सैमसन का पत्ता कट गया. केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है और वो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 राउंड में होने वाले मैच में खेल सकते हैं.

वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में ये होंगे 15 खिलाडी!
भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में 3 तेज गेंदबाज, 5 स्पेशलिस्ट बैटर, 4 ऑलराउंडर, 1 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 2 विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा

टीम इंडिया का विश्व कप का शेड्यूल

8 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर बनाम श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर बनाम नीदरलैंड्स, बेंगलुरू

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *