आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप तारीख अब बेहद करीब आ चुकी है. ऐसे में सारी चीजें धीरे धीरे सामने आ रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार 25 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बेहद अहम जानकारी साझा की. सुरक्षा कारणों से टीम के वार्म अप मुकाबलों को बिना दर्शकों के कराए जाने का फैसला लिया गया है. हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम अपना पहला वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 29 सितंबर को आईसीसी विश्व कप के आगाज से पहले वार्म मैच खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर बीसीसीआई की तरफ से खास जानकारी दी गई है. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर बताया गया है कि इसे दर्शकों के बीच नहीं बल्कि खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 29 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाने वाला मुकाबला खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेला जाएगा. स्थानीय सुरक्षा एजेंसी ने ऐसा करने की सलाह दी है. त्योहार के दिनों की वजह से स्टेडियम के आस पास शहर में काफी भीड़ होने की उम्मीद है इसी वजह से मुकाबला खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया. जिन लोगों ने मैच देखने के लिए टिकट खरीदे थे उनको पैसे वापस किए जाएंगे.
पाकिस्तान को मिला वीजा
वर्ल्ड कप में आने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अचानक अपना कार्यक्रम बदला था जिसकी वजह से टीम को वीजा मिलने में परेशानी आई थी. अब भारत सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि बिना किसी दिक्कत के टीम के लिए वीजा को अनुमति दे दी गई है.