वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023)के अंतर्गत मंगलवार,10 अक्टूबर को पाकिस्तान टीम का मुकाबला पड़ोसी देश श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) से होगा. एशिया की दोनों मजबूत टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.पाकिस्तान टीम की बात करें तो वर्ल्डकप के इस मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर वह एशिया कप में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगी. पाकिस्तान और श्रीलंका, दोनों ही एक-एक बार वर्ल्डकप चैंपियन रह चुके हैं. वनडे में अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो दोनों देशों अब तक 156 बार आमने-सामने आए हैं. इसमें पाकिस्तान ने 92 मैचों में जीत हासिल की है जबकि श्रीलंका को 59 बार सफलता हाथ लगी है. 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए जबकि एक मैच टाई रहा है.
वर्ल्डकप की बात करें तो पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड और भी प्रभावी है.पाकिस्तान टीम का वर्ल्डकप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ 7-0 का रिकॉर्ड रहा है. दोनों देशो के बीच अब तक आठ मैच हुए हैं जिसमें वर्ल्डकप-2019 के अंतर्गत ब्रिस्टल में हुआ वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी.
मजे की बात यह है कि पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप में 7-0 का रिकॉर्ड है और यही रिकॉर्ड (7-0)भारतीय टीम का अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है. दूसरे शब्दों में कहें तो वर्ल्डकप में जहां श्रीलंका कभी भी पाकिस्तान को नहीं हरा पाया है, वहीं पाकिस्तानी टीम कभी भी भारत को नहीं हरा पाई है.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्डकप (Cricket World Cup) का पहला मुकाबला वर्ष 1975 में नॉटिंघम में खेला गया था जिसे पाक टीम ने 192 रनों के विशाल अंतर से जीता था. मैच में पाकिस्तान टीम ने सादिक मोहम्मद के 74, माज़िद खान के 84 और जहीर अब्बास के 97 रनों की मदद से 60 ओवर्स में 330 रन बनाए थे और बाद में श्रीलंका टीम को 138 रनों पर ही समेट दिया था. इमरान खान ने इस मैच में सर्वाधिक तीन विकेट लिए थे. वर्ल्डकप 1983 में दोनों टीमों के दो मुकाबले हुए और पहले मैच में पाकिसतान 50 और दूसरे में 11 रन से जीता. वर्ल्डकप 1987 में फिर दोनों टीमों के दो मैच हुए और पहले मैच में पाकिस्तान 15 और दूसरे मैच में 113 रन से जीता. वर्ल्डकप 1992 को दोनों टीमों के बीच हुए मैच को पाकिस्तान ने चार विकेट से जीता जबकि 2011 के वर्ल्डकप में दोनों देशों के मैच में पाकिस्तान की टीम 11 रन से जीती थी. वर्ल्डकप 2019 में दोनों देशों का मुकाबला बारिश के कारण खेला नहीं जा सका था.