इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में इस साल के अंत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है. इन 9 मैचों में मेजबान भारत के भी 2 मैचों को रिशेड्यूल किया गया है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी शामिल है. अब आप सोच रहे होंगे कि आईसीसी ने 9 मैचों के शेड्यूल में ही क्यों परिवर्तन किया तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में इस साल के अंत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है. इन 9 मैचों में मेजबान भारत के भी 2 मैचों को रिशेड्यूल किया गया है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी शामिल है. अब आप सोच रहे होंगे कि आईसीसी ने 9 मैचों के शेड्यूल में ही क्यों परिवर्तन किया तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं.
भारतीय टीम का नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तारीख में बदलाव हुआ है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान से पहले 15 अक्टूबर को भिड़ना था लेकिन अब यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके वेन्यू में कोई बदलाव नहीं है. यह मुकाबला पूर्व निर्धारित वेन्यू यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान और इंग्लैंड के 3-3 मैच का कार्यक्रम बदला (तारीख या समय) गया है. भारत के दो मुकाबलों की तारीख बदली गई है.
नतीजतन अफगानिस्तान के खिलाफ नई दिल्ली में 14 अक्टूबर को होने वाला इंग्लैंड का मैच अब 24 घंटे बाद 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को पर्याप्त समय देने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 11 अक्टूबर को होने वाला उसका मैच अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इसी दिन इंग्लैंड को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट मैच खेलना था लेकिन अब यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच अब 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को खेला जाएगा.
12 नवंबर को काली पूजा है जो बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा के बाद दूसरा सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है और कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने को लेकर अंदेशा जताया है.
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 14 अक्टूबर को दिन में होने वाला न्यूजीलैंड का मैच अब 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और यह डे नाइट मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब लखनऊ में एक दिन पहले 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. किसी भी मैच के स्थल में बदलाव नहीं किया गया है.