संजू सैमसन (Sanju Samson), टीम इंडिया का ऐसा स्टार बल्लेबाज जिसके लिए तकदीर मुस्कुराने का नाम नहीं ले रही है. सैमसन पिछले 2 महीनों से खूब चर्चा में रहे हैं, फिर चाहे बात वेस्टइंडीज दौरे की हो या फिर एशिया कप की. एशिया कप 2023 में संजू सैमसन को बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया. जिसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं मिला. इसके अलावा वर्ल्ड कप में भी उन्हें तरजीह नहीं दी गई. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इशारा किया कि वे बाहर होकर भी टीम इंडिया के साथ हैं.
वर्ल्ड कप स्क्वाड से नजरअंदाज होने के बाद पहले भी संजू सैमसन सोशल मीडिया पर इशारा कर चुके हैं. उस पोस्ट में ड्रॉप होने को लेकर उनका दर्द देखा जा सकता है. उस पोस्ट में उन्होंने स्माइल के इमोजी के साथ लिखा था, ‘जो है सो है, मैं आगे बढ़ना चुनता हूं.’ अब एक बार फिर संजू सैमसन की एक पोस्ट उनके दर्द की ओर इशारा कर रही है. भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची. मैदान में टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी और वहीं संजू सैमसन का एक बड़ा पोस्टर नजर आ रहा था. टीम इंडिया के साथ अपने पोस्टर की फोटो लगाते हुए संजू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘टीम इंडिया के साथ, भगवान का अपना देश.’
2023 में मिले सिर्फ 2 मौके
2023 में भारत ने 5 वनडे सीरीज खेली, जिसमें 15 वनडे मुकाबले हुए. लेकिन संजू सैमसन को इस दौरान महज 2 ही मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.
संजू सैमसन के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को लगातार आजमाया गया. उन्हें एक के बाद एक मौके दिए गए, लेकिन वनडे में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं साबित हुआ. हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले स्काई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो धुआंधार अर्धशतकीय पारियां खेली. अब बैटिंग ऑर्डर का पेंच फंसा हुआ है.