वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अहम है. ये 2 महीने बाद घर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन तय करने के लिए अहम है. साथ ही इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर अहम खिलाड़ियों का बैकअप ढूंढने पर भी होगी. लेकिन 2 वनडे के बाद भी टीम इंडिया के कई सवालों के जवाब अधूरे हैं. राहत की बात ये है कि टीम इंडिया की एक बड़ी परेशानी हल होती दिख रही. वो है विश्व कप के लिए बैकअप विकेटकीपर.
ये काफी हद तक साफ है कि केएल राहुल वर्ल्ड कप में विकेटकीपर का रोल निभाते नजर आएंगे. हालांकि, उनका बैकअप विकेटकीपर कौन होगा? ये एक सवाल था. इस रेस में 2 खिलाड़ियों के बीच टक्कर दिख रही थी. एक ईशान किशन और दूसरे संजू सैमसन. ईशान को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दोनों वनडे में खेलने का मौका मिला और उन्होंने दोनों ही मैच में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक ठोका जबकि संजू को एक ही वनडे में मौका मिला और वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. 3 नंबर पर बैटिंग करते हुए सैमसन 9 रन बनाकर आउट हो गए. भारत दूसरा वनडे हार गया था और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी.
तीसरे वनडे में सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता
दोनों देशों के बीच तीसरा वनडे 1 अगस्त को होगा. सीरीज दांव पर है. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में शायद ही प्रयोग करने के बारे में सोचें. ऐसे में दूसरे वनडे में बाहर बैठे रोहित, विराट कोहली की इस मैच में वापसी होगी. ऐसे में टीम में बदलाव तय है और संजू पर इसकी गाज गिर सकती है. ईशान किशन ने पहले 2 वनडे में अर्धशतक ठोका तो टीम मैनेजमेंट उन्हें तीसरे वनडे में बाहर बैठाए इसकी संभावना कम है. ये तभी हो सकता है, जब भारतीय टीम मैनेजमेंट संजू को और मौका देना चाहिए और मध्यक्रम में परखने के लिए उन्हें तीसरे वनडे में टीम में शामिल कर ले. उस सूरत में ईशान को बाहर बैठना पड़ेगा और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे.
संजू की वर्ल्ड कप की राह अब मुश्किल
कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे के बाद कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे मैच उनके लिए बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका था. इस मैच में भारत हारा था. अब टीम इंडिया विंडीज के हाथों सीरीज नहीं गंवाना चाहेगी. ऐसे में पक्का है कि निर्णायक मैच के लिए रोहित और कोहली की वापसी होगी और इस स्थिति में संजू को बाहर जाना पड़ सकता है और उनके लिए वर्ल्ड कप की राह मुश्किल हो सकती है. भारत को इसके बाद एशिया कप और घर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया में चोट से उबर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. ये दोनों मध्यक्रम में ही खेलते हैं. ऐसे में संजू अब विश्व कप की रेस में पिछड़ते दिख रहे.
ईशान टीम के 2 काम आ सकते हैं
ईशान को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह से आजमाया गया, उसे देखकर यही लग रहा है कि टीम उन्हें केवल बैकअप विकेटकीपर के रूप में नहीं देख रही, बल्कि भारतीय कंडीशन में विश्व कप के दौरान तीसरे ओपनर के तौर पर भी उन्हें आजमाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा. वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों वनडे में ईशान ने ओपनिंग की और अर्धशतक ठोका. ईशान टॉप ऑर्डर में विपक्षी टीम की गेंदबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं. वो वेस्टइंडीज से पहले बांग्लादेश में भी ओपनिंग में दोहरा शतक ठोक दिखा चुके हैं. वैसे, भी रोहित लगातार ये बात कहते रहे हैं कि हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो एक से ज्यादा रोल निभा सकें, तो ईशान कप्तान की इस सोच में फिट बैठते दिख रहे.